Rishabh Pant one handed six off Tom curran ball stuns everyone | वनइंडिया हिंदी

2021-03-27 52

Rishabh Pant finally got a chance in an ODI on Friday in the ongoing second game against England and he made the most of the opportunity. India were in a precarious position after losing a well-set Virat Kohli when Pant joined KL Rahul in the middle. The scoreboard was reading 158 for 3 after 32 overs at that stage. By the time Pant departed in the 47th over, India had raced away to 308 for 5 with the wicketkeeper-batsman playing an integral role in changing the team’s fortunes. He played a whirlwind knock of 77 runs off just 40 balls. Pant raced away to his fifty off just 28 balls as he laid the foundation for India’s big total.

जब आप एक हाथ से छक्का मार सकते हैं. तो दूसरा हाथ क्यों लगाना? शायद रिषभ पंत को ये बात कही जाए तो गलत नहीं होगा. दुनिया में ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जो दोनों हाथों से लम्बे-लम्बे छक्के लगाते हैं. पर हमारे भारत के धुरंधर रिषभ पंत को दोनों हाथों की जरूरत नहीं पड़ती. और एक हाथ से ही कमाल का स्टाइलिश छक्का लगाते हैं. जी हाँ, रिषभ पंत ने 47वें ओवर में ये कमाल का काम किया था. टॉम करन गेंदबाजी कर रहे थे. और रिषभ पंत को उन्होंने बाहर की तरफ एक फुल टॉस गेंद फेंकी. रिषभ पंत ने पहले से ही गेंद को भांप लिया था. लिहाजा, उन्होंने काफी पीछे से बैकलिफ्ट लिया. और गेंद तक पहुँचने की कोशिश में पूरा बल्ला चला दिया. बल्ला चलाते वक्त उन्होंने हल्के से एंगल बनाया और कट लगाया. गेंद सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए चली गयी.

#ViratKohli #INDvsENG #RishabhPant